रायगढ़ /रायगढ़ जिले की सदके अब काल की डगर बन चुकी है,यहाँ आये दिन कोई न कोई वाहन सवार या पडल यात्री किसी न किसी दुर्घटना का शिकार हो अपनी जान गवां रहा है, और पुलिस की डायरी केस आफ नम्बर और थाना परिसर में दुर्घटना ग्रस्त वाहनों की ढेर..
इसी कड़ी में अब नेशनल हाई -वे रायगढ़ सरायपाली मार्ग पर दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई है तो वही दूसरे युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए रायपुर रिफर किया किया है, इसके साथ ही इस घटना में दो बच्चे समेत एक महिला को भी गंभीर चोंटे आई है, घायल महिला मृतक बाईक सवार की पत्नी बताई जा रही है, घटना पुसौर थाना क्षेत्र के बड़े भंडार और कठली के बीच हुई है,
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ शहर के सोनिया नगर में रहने वाले महेंद्र निषाद अपनी दिव्यांग पत्नी और दो बच्चों के साथ बाइक में सवार होकर चंद्रपुर में अपने एक बीमार रिश्तेदार की के यहां गया था, बीमार का कुशलक्षेम पूछने के बाद शाम के वक्त महेंद्र निषाद परिवार के के साथ वापसी रायगढ़ के लिए निकला था,
इसी बीच डभरा के ग्राम बरहामुड़ा निवासी सुभाष कुमार उरांव की मोटर सायकिल आ रहा था तभी बड़े भंडार और कठली के बीच दोनों बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई,इस जोरदार टक्कर में दोनों बाइक सवारों को गंभीर चोटें आई हैं इसके साथ ही महेंद्र के दिव्यांग पत्नी और बच्चे भी इसके चपेट में आकर घायल हो गए ,
घटना के बाद ग्रामीणों ने डायल 112 को सूचित किया ,जिससे सभी घायलों को मेडिकल अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान महेंद्र की मौत हो गई और वहीं दूसरे बाइक चालक सुभाष उराव को गंभीर हालत में रायपुर रिफर कर दिया गया, साथ ही मृतक महेंद्र के दिव्यांग पत्नी और उसके दोनों बच्चों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।