नई दिल्ली / उत्तर प्रदेश में पदस्थ SDM ज्योति मौर्य पर उनके पति आलोक मौर्य को धोखा देने का मामला सुर्खियों में आने के बाद यह दावा किया जा रहा है कि इस अनोखे मामले के बाद पतियों के बीच भी हड़कंप मच गया है,वही ट्विटर पर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि प्रयागराज में परीक्षाओं की तैयारी कर रही करीब 135 शादीशुदा महिलाओं को पढ़ाई बंद करवाकर उन्हें ससुराल बुलाया गया है,(इसकी HCN news पुष्टी नहीं करती)

दरअसल सोशल मीडिया पर लोग विभिन्न तरीकों से कमेंट लिखकर कभी आलोक और कभी यूपी सरकार की अधिकारी ज्योति मौर्य को निशाना बना रहे हैं,इन दिनों सोशल मीडिया पर एक दावा वायरल हो रहा है कि प्रयागराज में 135 व्यक्तियों ने अपनी उन पत्नियों को अपने घर वापस बुला लिया है,

जो यूपीपीसीएस (U.P.P.C.S) की तैयारी कर रही थीं, कुछ महिला यूजर्स भी दावा कर रही हैं कि उनके पति ने भी ज्योति मौर्य की घटना से प्रभावित होकर उनकी भी पीसीएस तैयारी बीच में ही छोड़ दी है, वही इन वायरल पोस्ट की जब तफ्तीश की गई तो प्रयागराज के एक कोचिंग सेंटर पढाई चालू थी और वहां के छात्र-छात्राओं और टीचर्स ने सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावों को पूरी तरह से नकार दिया,खासकर विवाहित युवतियों ने कहा कि यह सारी बातें सिर्फ सोशल मीडिया पर हैं, वास्तविक रूप से सब बातें झूठी हैं,

क्या है ज्योति और आलोक का पूरा मामल- यूपी के पंचायती राज विभाग में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आलोक मौर्य ने बरेली में तैनात पत्नी ज्योति मौर्य (पीसीएस अधिकारी) और उसके प्रेमी मनीष दुबे (होमगार्ड कमांडेंट) पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है. पीड़ित पति ने धूमनगंज थाने के अलावा होमगार्ड मुख्यालय में भी इसकी शिकायत दर्ज कराई है.

आपको बता दें कि साल 2015 में आलोक मौर्य की पत्नी का यूपीपीसीएस परीक्षा में चयन हुआ था. कई जिलों में एसडीएम रहने के बाद ज्योति वर्तमान में बरेली के शुगर मिल में जीएम के पद पर तैनात हैं. पीड़ित पति का आरोप है कि पीसीएस अधिकारी का प्रेमी गाजियाबाद में होमगार्ड कमांडेंट के पद पर तैनात है और इसी अधिकारी के साथ उसकी पत्नी का अवैध रिश्ता है,

आलोक मौर्या ने बताया कि साल 2010 में उसकी शादी वाराणसी की रहने वाली ज्योति मौर्या के साथ से हुई थी, 2015 में ही उसने जुड़वां बेटियों को भी जन्म दिया,पीड़ित पति का आरोप है कि साल 2020 में उसकी पत्नी होमगार्ड कमांडेंट के संपर्क में आई और फिर मुझसे दूर होती चली गई,पीड़ित का आरोप है कि पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रच रही है,

पिछला लेखpm मोदी के छत्तीसगढ़ मे होनेवाले कार्यक्रम को लेकर पीएम की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाली एसपीजी की टीम आज पहुंचेंगी रायपुर……..
अगला लेखबड़ी खबर:- महिला कर्मचारी को स्कूल में चाकू से गोदा, गंभीर हालत में पहुचाया गया अस्पताल,पुलिस जांच में जुटी……….

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें