रायपुर/ pm मोदी के छत्तीसगढ़ मे होनेवाले कार्यक्रम को लेकर पीएम की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाली एसपीजी की टीम आज रायपुर पहुंचेंगी,इधर राज्य में वीवीआईपी सुरक्षा के प्रभारी एडीजी प्रदीप गुप्ता को राज्य सरकार की तरफ से पीएम की सुरक्षा-व्यवस्था का प्रभारी बनाया गया है,

पीएम की सुरक्षा को देखते हुए राज्य पुलिस के गुप्तचरों के साथ ही केंद्रीय खुफिया एजेंसी आईबी की भी सक्रियता बढ़ गई है,प्रधानमंत्री के छत्तीसगढ़ दौरे को देखते हुए राज्य पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को अलर्ट जारी किया है,पीएचक्यू ने विशेष रुप से रायपुर और इसके पड़ोसी जिलों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने का निर्देश जारी किया है,

सूत्रों के अनुसार जिलों को लगातार अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं,प्रधानमंत्री मोदी करीब चार वर्ष के लंबे इंतजार के बाद छत्तीसगढ़ आ रहे, इसे देखते हुए प्रदेश भाजपा भी पीएम की सभा में ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने की तैयारी में है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें