सक्ती/ ओएचई लाइन के संपर्क में आने से रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रक में लगी भीषण आग, घंटों बंद रहा सड़क व रेल मार्ग पर वाहनों व ट्रेन का आना-जाना,दरअसल सक्ती जिले के बाराद्वार के पास सकरेली रेलवे क्रॉसिंग पर एक ट्रक ओएचई लाइन के संपर्क में आ गया जिससे ट्रक में भीषण आग लग गई, घटना कल देर शाम की है वही रात घटना के बाद ट्रक काफी देर तक ट्रैक पर जलता रहा जिसके कारण हावड़ा-मुंबई रूट पर ट्रेनों का परिचालन करीब चार से छह घंटे तक बंद रहा.वही नेशनल हाईवे 49 पर भी करीब 8 घंटे तक यातायात प्रभावित रहा. एनएच के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात करीब 11 बजे बाराद्वार सकरेली फाटक को क्रॉस करते समय ट्रक में ओएचई तार के संपर्क में आने से आग लग गई,ट्रक में आग लगते ही ड्राइवर और हेल्पर कूदकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे, लेकिन मेन लाइन पर खड़ी ट्रक रात भर जलती रही,इस बीच बिलासपुर की ओर से रायगढ़ जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस को और दूसरी ओर अहमदाबाद जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को चांपा रेलवे स्टेशन में घंटों रोककर रखा गया,

 रेलवे ट्रेक बाधित होने के कारण बाराद्वार रेलवे स्टेशन पर आजाद हिंद एक्सप्रेस खड़ी होने से यात्री काफी परेशान हो रहे थे, साथ ही रातभर जनशताब्दी और अहमदाबाद एक्सप्रेस सहित मुंबई-कोलकाता रेल मार्ग पर चलने वाली अन्य ट्रेन अपनी-अपनी जगह पर खड़ी रही,

घटना के बाद रेलवे की आपातकालीन राहत वाहन और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और ट्रैक को खाली कराया, इसके चलते इस रूट की कई ट्रेनों को आउटर या स्टेशनों पर रोका गया,यात्री कल रात से ही ट्रेनों में फंसे रहे हालांकि ट्रैक साफ होने के बाद अब ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू हो गया है वहीं हाईवे 49 पर भी यातायात बहाल हो गया है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें