सक्ती / हादसे की डगर कहे जाने वाले रायगढ़-सक्ती नेशनल हाईवे 49 में बेलगाम रफ्तार के कहर ने फिर एक घर के चिराग को असमय ही बुझा दिया,दरअसल अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाईक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई,वहीं उसका एक साथी घायल हो गया,

हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुचीं और जांच पड़ताल शुरू कर दी,पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम सक्ती के ग्राम मसनिया कला के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग-49 में उस समय सनसनी फैल गई, जबसड़क पर क्षतिग्रस्त मोटर सायकिल के पास दो लोग संदिग्ध हालत में गिरे हुए मिले,


राहगीरों ने पास जाकर देखा तो बेसुध एक युवक के के शरीर से काफी खून बह रहा था, और उसका साथी असहाय हालत में कराह रहा था, किसी भारी वाहन से मोटर सायकिल टकराने की आशंका है,ग्रामीणों ने मौके की नजाकत को भांप 112 नंबर डायल कर सूचना देते हुए मदद की मांग की, कुछ देर में एम्बुलेंस आने पर दोनों जख्मियों को नजदीकी सक्ती के अस्पताल ले जाया गया,

 जहाँ चिकित्सकों ने प्रारंभिक परीक्षण में ही एक युवक को मृत घोषित कर दिया तो उसके बुरी तरह घायल साथी का सघन उपचार चल रहा है, बताया जाता है कि मृतक की पहचान खरसिया के ग्राम बांसमुड़ा में रहने वाले लालकुमार साहू (20 साल) के रूप में हुई है,फ़िलहाल सक्ती पुलिस भादंवि की धारा 279, 337, 304 ए के तहत मुकदमा पंजीबद्ध कर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है,

पिछला लेखभारी मात्रा में चांदी के आभूषण अवैध तरीके से खपाने रायगढ़ लेकर आ रहे कार सवार से 11 किलो चांदी के आभूषण जप्त–
अगला लेख‘परीक्षा पे चर्चा’ में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्कूली बच्चों को दिए तनावमुक्त परीक्षा देने के टिप्स–

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें