सक्ती/ माँ चंद्रहासिनी मंदिर परिसर चंदरपुर मे अडानी फाउंडेशन व स्व मुकुटधर पाण्डेय स्मृति सेवा समिति द्वारा निःशुल्क मेडिकल कैम्प का हुआ आयोजन,अडानी फाउंडेशन, ग्राम – छोटे भंडार, जिला रायगढ़ द्वारा आयोजित एवं स्व. मुकुटधर पांडेय स्मृति सेवा समिति के व्यवस्थापन मे शारदीय नवरात्र के शुभ अवसर पर निःशुल्क स्वस्थ्य शिविर का आयोजन चंद्रहासिनी मंदिर मे किया गया,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गोपाल जी महाप्रभु एवं श्री चंद्रहासिनी देवी मंदिर सार्वजनिक न्यास के न्यासी गण रहे,

अडानी फाउंडेशन की ओर से एच आर हेड गर्ग, सी एस आर हेड पुरनेद्रु, विवेक पाण्डेय, परमेश्वर गुप्ता एवं अडानी ग्रुप के पदाधिकारी थे। विगत वर्ष की भाति एस वर्ष भी निःशुल्क स्वस्थ्य शिविर में स्वास्थ्य सेवाओं को उपलब्ध कराने हेतु अनुभवी चिकित्सकों द्वारा सेवा दो गयी, मंदिर न्यास के सभी गणमान्य लोगों को समाज मे उनके बेहतर सेवाओं हेतु फाउंडेशन द्वारा सम्मानित भी किया गया,

9 दिने तक आयोजित इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर मे लगभग 1000 से अधिक लोगों को स्वास्थ्य परामर्श एवं निःशुल्क दवा उपलब्ध कराई गई,कार्यक्रम के व्यवस्थापक एवं स्व. मुकुटधर पांडेय स्मृति सेवा समिति के अध्यक्ष अजीत पाण्डेय ने कहा की विगत वर्ष की भाती अडानी फाउंडेशन के सहयोग से यह आयोजन किया जाता है, फाउंडेशन एवं मुकुटधर पाण्डेय समिति का उद्देश्य मानव सेवा करना है,

जिसके लिए समय समय पर ऐसे कार्यक्रम जाते है, हमारा उद्देश्य सेवा परमो धर्मह है जिसके लिए सब लोग मिल जुलकर इस तरह के कार्यों मे अनवरत लगे है। इस कार्यक्रम के दौरान सभी को मुफ्त दवा एवं चिकत्सा सुविधा दी गयी एवं अडानी फाउंडेशन द्वारा मंदिर समिति को प्रतीक चिन्ह दे सम्मानित किया गया,

पिछला लेखओ पी चौधरी,गोपाल बपोडीया,महेश साहू,सहित तेरह लोगो ने खरीदा नाम निर्देशन पत्र–
अगला लेखमाल वाहक ऑटो से जप्त हुए 5 लाख से अधिक मूल्य के अवैध पटाखें………..

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें