बिलासपुर / नीलम तिवारी को जमी निगल गई या आशमा- शिक्षक भर्ती परीक्षा देने आई थी बिलासपुर, होशंगाबाद से बिलासपुर के बीच सफर से रहस्यमय तरीके से हो गई है लापता, दरअसल बीते 7 जून 2023 को होशंगाबाद से बिलासपुर शिक्षक भर्ती परीक्षा देने आई नीलम तिवारी का अब तक कुछ अता पता नहीं है,

बताया जा रहा है कि नीलम तिवारी उक्त तिथि को परीक्षा देने ही नहीं पहुंची थी, नीलम तिवारी के पति अनुराग तिवारी होशंगाबाद में ई गवर्नेंस में अधिकारी है, और दिनांक 6 जून 2023 को अमरकंटक एक्सप्रेस से रवाना होकर 7 जून को अपनी पत्नी के बिलासपुर पहुंचने की जानकारी दी,

आपको बता दे की नीलम तिवारी का मायका जांजगीर जिले के अकलतरा में और वो अपने मायके अकलतरा भी नहीं गई,वही इनके बहन अंजली चौबे बिलासपुर के टिकरापारा एरिया में रहती है, नीलम अमरकंटक एक्सप्रेस से बिलासपुर पहुंचने के बाद अपने बहन के घर पहुंची थी, होशंगाबाद से निकलते समय नीलम अपने दोनों बच्चे पुत्री आध्या 6 वर्ष एवं पुत्र संकल्प 3 वर्ष को साथ लेकर चली थी,

होशंगाबाद से बिलासपुर आते वक्त नीलम तिवारी का अपने पति अनुराग तिवारी से लगातार बात हुई,परंतु बिलासपुर पहुंचते ही नीलम का मोबाइल बंद हो गया, उनके पति परेशान होकर अपने ससुराल अकलतरा में बात की तो उन्होंने अपने बहन के आने के प्रति अनभिज्ञता जाहिर की,

अनुराग तिवारी ने अपने पत्नी के लापता होने के संबंध में होशंगाबाद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई,इस प्रकरण में एक और रहस्य उत्पन्न हो गया,लापता नीलम तिवारी के पति अनुराग ने अकलतरा के एक मित्र को पतासाजी में लगाया तो पता चला कि बिलासपुर में रविंद्र पांडे नामक एक सरकारी शिक्षक है और उसके साथ नीलम तिवारी को रामा मैग्नेटो मॉल में देखा गया है,,,,,,,,

परंतु नीलम के साथ उस समय दो बच्चे नहीं थे और शायद यही शिक्षक है जो कि नीलम को होशंगाबाद से बिलासपुर बुलाकर शिक्षक की नौकरी लगाने की बात कही थी,लापता नीलम तिवारी के पति अनुराग तिवारी ने होशंगाबाद पुलिस को अपने पत्नी के लापता होने की जानकारी के साथ ही नीलम के मोबाइल का लोकेशन ट्रेस करवाया तो लास्ट लोकेशन रायगढ़ बताया,

परंतु आश्चर्य की बात यह है कि नीलम तिवारी उस दिन रायगढ़ ही नहीं गई और उसी दिन शिक्षक के साथ बिलासपुर में देखी गई थी,तो क्या नीलम का मोबाइल का उपयोग कोई दूसरा कर रहा है ? नीलम तिवारी के बिलासपुर में रहने वाली बहन अंजली चौबे भी दिग्भ्रमित करने वाले जवाब दे रही है,आज 23 दिन हो गए परंतु लापता नीलम तिवारी का कुछ भी अता पता नहीं है जिसे लेकर पति समेत पुरे परिजन परेशांन है………

साभार……

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें