कवर्धा/कवर्धा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है जहाँ होम थियेटर फटने की वजह से दो की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल बताए जा रहे हैं. परिवार में दो दिन पहले ही शादी थी, दूसरे दिन हुए इस हादसे से गांव शिहर उठा है. बताया जा रहा कि 2 दिन पहले ही दहेज़ में होम थिय़ेटर मिला था,
मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे ने बताया कि चमारी गांव निवासी हेमेंद्र मेरावी की दो दिन पहले अंजना गांव में शादी हुई थी और उपहार में होम थिएटर मिला था, जिसे आज सुबह चालू करने से ब्लास्ट हो गया, होम थिएटर के ब्लास्ट होने से हेमेंद्र मरावी की मौके पर मौत हो गई थी,
वहीं इलाज के दौरान उनके छोटे भाई राजकुमार मेरावी ने भी दम तोड़ दिया, चूंकि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में यह घटना हुई है इसलिए फिलहाल पुलिस बड़ी संख्या में मौके पर पहुंची है और मौके से बड़ी मात्रा में बारूद भी मिला है फिलहाल पुलिस मामले की सघन जाचं कर रही है,