होम Chhattisgarh रायगढ़

श्मशान भूमि पर कब्जा करने वाले बिल्डर की गिरफ्तारी की मांगको लेकर शिव सेना ने क्षेत्र के निवासियों के साथ किया एसपी कार्यालय का घेराव…

59

रायगढ़ / श्मशान भूमि पर कब्जा करने वाले बिल्डर की गिरफ्तारी की मांगको लेकर शिव सेना ने क्षेत्र के निवासियों के साथ किया एसपी कार्यालय का घेराव, दरअसल रायगढ़ शहर के गोवर्धनपुर में कालोनी निर्माण के लिए शमशान भूमि पर कब्जा करने की नियत से समतलीकरण करने व कब्र को तोड़ने के मामले में बिल्डर को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर शिव सेना ने एसपी कार्यालय का घेराव किया। 


आपको बता दें कि बीते दिनों गोवर्धनपुर में कालोनी निर्माण को लेकर कालोनाईजर अनिल केड़िया ने भू स्वामी के साथ मिलकर जमीन समतलीकरण करते हुए शमशान भूमि पर भी अवैध कब्जा की नीयत से कब्र तोड़ कर समतलीकरण कर दिया गया। इस मामले में बिल्डर अनिल केड़िया की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों के साथ शिव सेना ने एसपी कार्यालय का घेराव किया। 


शिव सेना का कहना है कि कब्र तोड़ने से भावनाएं आहत हुई है। साथ ही धार्मिक भावना को भी ठेस पंहुची है। क्षेत्र के निवासियों की शिकायत पर चक्रधरनगर थाने में बिल्डर अनिल केड़िया पर जुर्म दर्ज तो कर लिया गया है परंतु कार्रवाई आगे नही बढ़ाई जा रही है। 


साथ ही जांच भी रोक दी गयी है और भू स्वामी के सहमति से ही समतलीकरण किया गया है लिहाजा भू  स्वामी को भी जांच के दायरे में लेना चाहिए जो नही किया जा रहा है। पूर्व में भी ज्ञापन दिया गया था बावजूद इसके आज पर्यंत पुलिस की कार्रवाई आगे नही बढ़ाई जा रही है, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे है। हमारी मांग है कि अनिल केड़िया की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाय।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें