होम Chhattisgarh रायगढ़

महिला रक्षा टीम ने सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र-छात्राओं को किया अपराधों से जागरूक…..

85

रायगढ़ / सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, लक्ष्मीपुर रायगढ़ में महिला रक्षा टीम की ओर से सुरक्षा व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें महिला रक्षा टीम प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक मंजू मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को बाल अधिकार, साइबर क्राईम व लैंगिक अपराधों के संबंध में जानकारी दिया गया तथा रक्षा टीम के सदस्यों द्वारा डेमो प्रदर्शन कर सेल्फ डिफेंस के तरीके बताए गए ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना के दिशा-निर्देशन एवं एडिशनल एसपी आईयूसीएडब्ल्यू डॉ राजेंद्र प्रसाद भैया के मार्गदर्शन पर महिला रक्षा टीम जिले के विभिन्न स्कूलों में जाकर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है । उन्हें बढ़ते साइबर क्राइम तथा लैंगिक अधिकारों के संबंध में जानकारी देकर पुलिस द्वारा दिए जाने वाले सहयोग के बारे में बताया जा रहा है ।

आज महिला रक्षा टीम द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र-छात्राओं को समाज में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध जैसे महिलाओं एवं बच्चों की मानव तस्करी, उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, जबरन मजदूरी, बाल विवाह आदि अपराधों के संबंध में जानकारी दिया गया और उन अपराधों से बचने के महत्वपूर्ण तरीके बताए गए ।

महिला रक्षा टीम प्रभारी द्वारा वर्तमान में हो रहे साइबर अपराधों के संबंध में जानकारी देकर मोबाइल के इस्तेमाल पर विशेष सावधानी बरतने तथा लॉटरी, स्कैच कूपन आदि के झांसे में आने की जानकारी दिया गया और छात्र-छात्राओं को “अभिव्यक्ति ऐप” तथा विभिन्न हेल्पलाइन नंबर व महिला रक्षा टीम प्रभारी एवं स्टाफ के नंबर से अवगत कराया गया । इस दौरान महिला रक्षा टीम के सदस्यों के साथ स्कूल के अध्यापकगण मौजूद थे ।

          

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें