जांजगीर चाम्पा / नाबालिक छात्रा से दुष्कर्म करने व जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार,आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल किया गया जप्त, आरोपी के विरूद्ध धारा 376,506 भादवि 04 पाक्सो एक्ट के तहत की गई कार्यवाही,

दरअसल नाबालिक पीडिता जो कक्षा 07 की छात्रा है उसके द्वारा थाना बलौदा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 21.01.23 को शाम के समय अपने मामी के घर जा रही थी, तथी रास्ते में ठडगाबहरा का किशन बंजारे तुम्हारे मामी के घर छोड़ दूंगा कहकर पीडिता के हाथ को जबरदस्ती पकड़कर अपने मोटर सायकल में बैठा लिया और हरदीबाजार रोड में ले गया और सुनसान खेत में ले जाकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दिया,


पीडिता की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध थाना बलौदा में अप०क० 34 / 2023 धारा 376,506 भादवि 4 पाक्सो एक्ट कायम कर विवचेना में लिया गया,प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपी की गिरफ्तारी हेतु बलौदा पुलिस एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम का गठन किया गया,

आरोपी किशन बंजारे जो की बलौदा थाने का गुण्डा बदमाश है आरोपी बारदात को अंजाम देने के बाद अपने मोबाईल व मो०सा० को घर में ही रखकर लिफ्ट लेकर भागने की फिराक में था जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया गया, आरोपी किशन बंजारे उम्र 33 वर्ष निवासी वार्ड 2 ठडगाबहरा, बलौदा को दिनांक 22.01.2023 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय पेश किया गया है,

उपरोक्त कार्यवाही में पुलिस उप अधीक्षक मुख्यालय जांजगीर निकोलस खलखो, सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक कामिल हक, चौकी प्रभारी नैला निरीक्षक रीना कुजुर थाना प्रभारी बलौदा उप निरी. गोपाल सतपथी, प्र०आर० केदार साहू, आर० श्याम राठौर, संतोष रात्रे, देवराज लसार, दिलीप माथुर, युवराज सिंह, मो० शहबाज एवं म०आर० करूणा खैरवार का सराहनीय योगदान रहा।

पिछला लेखमहिला रक्षा टीम ने सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र-छात्राओं को किया अपराधों से जागरूक…..
अगला लेख“चंद्रहासिनी विद्यापीठ” मिरौनी (चंद्रपुर) स्कूल में बड़े धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव–

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें