होम देश /विदेश

पति नहीं करता वो-वाला प्यार तो पत्नी जा पहुचीं थाने,पति के खिलाफ दर्ज करा दी-FIR

475

नई दिल्ली / यूपी के मुजफ्फरपुर से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, दरअसल यहाँ में एक महिला ने पति द्वारा शारीरिक संबंध नहीं बनाने पर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है,महिला थाना पुलिस ने पति सहित छह को नामजद आरोपी बनाया है,अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता वैशाली जिले के लालगंज थाना इलाके के एक गांव की रहने वाली है,जबकि आरोपी पति अहियापुर थाना इलाके का रहने वाला है,

थाने में दर्ज एफआईआर में पीड़िता ने बताया कि मेरी शादी 31 मई 2021 को हुई थी और शादी के बाद मैं अपने ससुराल चली गई, मेरे पति द्वारा शादी के दो साल बाद तक मेरे साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाए,तब मैंने इसकी जानकारी अपने ससुरालवालों को दी,

लेकिन उन्होंने भी पति को नहीं समझाया फिर पीड़िता ने अपने पति से कहा, आप संबंध क्यों नहीं बनाते -? लेकिन वह अक्सर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करता था, यही नहीं मायके जाने की बात सुनकर कहता था- घर से पैर आगे निकालोगी तो तुम्हें और तुम्हारे पूरे परिवार को जान से मार देंगे,

किसी तरह दादा जी की तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर ससुराल से जान बचाकर मायके चली आई,अब भी पति समेत ससुरालवाले लगातार धमकी दे रहे हैं,

मामले में महिला थानेदार अदिति कुमारी ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है, बयान में पीड़ित महिला ने बताया कि शादी के बाद पति ने कभी भी पति पत्नी वाला संबंध नहीं बनाया,काफी समझाने के बाद भी बात नहीं बनी,

अंततः एफआईआर दर्ज करानी पड़ी पति के साथ-साथ सभी नामजद लोग पति को समझाने के बजाए पीड़िता पर ही गलत दबाव बनाते थे,वहीं पुलिस ने महिला की शिकायत पर आईपीसी की धाराओं 341, 323, 498A, 379, 504, 506, 34 में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है,,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें