होम Chhattisgarh रायगढ़

कापू पुलिस ने चलित थाना लगाकर सुनी शिकायतें….

68

रायगढ़ / रायगढ़ जिले के सुदूर कापू थाना क्षेत्र के ग्राम कुमरता में थाना प्रभारी निरीक्षक नारायण मरकाम द्वारा रविवार के शाम चलित थाना कैंप लगाया गया,जहाँ थाना प्रभारी ने रहवासियों को उनके क्षेत्र की समस्याओं और झगड़े, शिकायत की जानकारी ली जिसमें कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुआ,

थाना प्रभारी ने बताया कि वर्तमान में साइबर ठगी के अपराध बढ़ रहे हैं जिससे केवल जागरूकता से बचा जा सकता है,थाना प्रभारी बताए कि साइबर ठगी करने वाले नए-नए तरीके अपना रहे हैं, इसलिए अंजान व्यक्तियों के नंबर से आए वीडियो कॉल रिसीव ना करें,

मोबाइल पर आये ओटीपी, एटीएम पिन, खाता संख्या बिल्कुल ना बताएं,मोबाइल टावर लगाने, इनामी कूपन, लॉटरी के झांसे में ना आए और ठगी होने पर नजदीकी थाने/सायबर सेल या 1930 नंबर पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करायें,थाना प्रभारी ने रहवासियों को बताया कि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने की वजह से इस क्षेत्र में मानव तस्करी की समस्या बनी रहती है,

थाना प्रभारी ने बताया कि यदि कोई महानगर में अच्छा जॉब का आफर देता है, तो तस्दीक करें और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को देवें,चलित थाने में थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित कर अवैध शराब बनाने व बिक्री करने वालों की सूचना थाने में दिये जाने एवं जेवर सफाई के नाम पर घूमने से सतर्क रहने की समझाइश दिया गया,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें