रायगढ़ /अवैध शराब पर ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए पूंजीपथरा पुलिस ने ग्राम देलारी और चिराईपानी के 4 अलग-अलग स्थानों में रेड कर आरोपियों से 56 लीटर महुआ शराब किया जप्त, दरअसल पुलिस कप्तान द्वारा अवैध शराब पर अंकुश लगाने के निर्देश मिलने के बाद थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक कृष्णकांत सिंह के नेतृत्व में पूंजीपथरा पुलिस द्वारा कल 6 जनवरी को ग्राम देलारी और आज चिराईपानी में 3 अलग-अलग स्थानों पर शराब रेड की कार्यवाही किया गया,

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पूंजीपथरा पुलिस को मुखबीर से इन क्षेत्रों में अवैध रूप से शराब की बिक्री की शिकायत मिली,जिस पर कार्रवाई करते हुए निरीक्षक kk सिंह की टीम ने दो महिला और दो पुरूष से कुल 56 लीटर अवैध महुआ शराब की जप्ती की है ,

छापेमारी में कल शाम पूंजीपथरा पुलिस ने ग्राम देलारी कोडामुडा तालाब के पास गनपत लोधा पिता खुलू राम लोधा उम्र 55 वर्ष निवासी देलारी थाना पूंजीपथरा से 20 लीटर महुआ शराब की जप्ती की तथा आज ग्राम चिराईपानी में आरोपी घुराउ चौहान पिता बिसाहू चौहान उम्र 55 वर्ष साकिन चिराईपानी थाना पूंजीपथरा से 30 लीटर महुआ शराब, आरोपिया प्रिया चौहान पति स्व. शौकी चौहान उम्र 45 वर्ष साकिन चिराईपानी और श्रीमती द्रौपति चौहान पति स्व. अगनू चौहान उम्र 37 वर्ष साकिन चिराईपानी से 3-3 लीटर अवैध रूप से बिक्री के लिये रखी हुई महुआ की जप्ती की गई है,

थाना पूंजीपथरा में आरोपियों पर पृथक-पृथक आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है,शराब रेड कार्यवाही में थाना पूंजीपथरा के सहायक उप निरीक्षक जयराम सिदार, प्रधान आरक्षक विनीत तिर्की, अमित तिर्की, नंद साय कंवर, आरक्षक प्रदीप चौहान और उमाशंकर भगत शामिल थे,,,,,,,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें