होम मध्यप्रदेश

दिल्ली से रायगढ़ आ रही गोडवाना एस्प्रेस के बाथरूम में महिला ने फांसी लगा कर ली आत्महत्या–

109

मध्यप्रदेश / दिल्ली से रायगढ़ आ रही गोडवाना एस्प्रेस के बाथरूम में महिला ने फांसी लगा ली, महिला अपने परिवार के साथ दिल्ली से पथरिया लौट रही थी, घटना की सूचना मिलने पर दमोह जीआरपी और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल पहुंचाया, फिलहाल जीआरपी पूरी घटनाक्रम की जांच कर रही है,

मिली जानकारी के अनुसार दमोह जिले के पथरिया थाने के बोबई गांव निवासी बबलू अठ्या की पत्नी ताराबाई परिवार के अन्य सदस्यों के साथ दिल्ली से मजदूरी करके बीती रात गोंडवाना एक्सप्रेस से पथरिया वापस लौट रही थी, निजामुद्दीन जबलपुर 22182 ट्रेन के पीछे वाले जनरल कोच के बाथरूम में जाकर ताराबाई ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली,

उनके देर तक बाथरुम से नहीं निकलने पर परिवार के सदस्यों ने जब बाथरूम का दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला,बाद में अनहोनी की आशंका के चलते धक्का देकर दरवाजा खोलने पर ताराबाई फांसी के फंदे पर लटकी नजर आई, जिसकी सूचना दमोह जीआरपी और आरपीएफ को दी गई,

सूचना दिए जाने पर जीआरपी से चौकी प्रभारी एएसआई महेश कोरी ने टीम के साथ प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेन के कोच में पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम कार्रवाई हेतु रवाना किया,फिलहाल जीआरपी पूरी घटनाक्रम की जांच कर रही है,

फांसी लगाने की वजह अज्ञात है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि ट्रेन में पारिवारिक विवाद के बाद गुस्से में महिला द्वारा पथरिया में उतरने की बजाय बाथरूम में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें