होम Chhattisgarh रायगढ़

वन्यप्राणी सुरक्षा सप्ताह के तहत बाकारूमा रेंज अंतर्गत निकाली गई, जागरूकता रैली……

57

रिपोर्टर – शेख आलम

रायगढ़ / रायगढ़ जिले में धरमजगढ के बाकारूमा रेंज अंतर्गत आलाधिकारी व कर्मचारी जागरूकता रैली निकालकर लोगों में जागरूकता का संचार किए,वन्यप्राणी सुरक्षा के संबंध में बेहतर ढंग से क्षेत्र के लोगों में समझाइस साझा किया गया,

धरमजयगढ वनमंडल के सिसरिंगा सर्किल से वन विभाग की यह जागरूकता रैली सोखामुड़ा वमग्राम तक विस्तारित रही इस महत्वपूर्ण रैली का एक मात्र उद्देश्य वन्यप्राणियों के रहन-सहन व उनके व्यवहार के विषय मे लोगों से जानकारी साझा करना है और उन्हें संरक्षित रखने हर सम्भव उपाय करने हैं बता दें,

धरमजयगढ वन मंडल क्षेत्र पूरी तरह हाथी प्रभावित है इसलिए विभाग द्वारा लोगों को इस रैली के माध्यम से विशेष कर हाथियों के विषय मे समझाया व बताया गया चूंकि हाथी धरमजयगढ के लगभग सभी क्षेत्र में मौजूद हैं और शाम व सुबह के समय ज्यादातर चहलकदमी करते हैं,

इसलिए प्रभावित ग्रामवासी इस समय का विशेष ध्यान रखें।और आवाजाही न करें,क्षेत्र में हाथी मौजूदगी की जानकारी संबंधित विभाग व उससे जुड़े लोगों को तत्काल दें,गांव के करीब उपस्थित हाथियों के दल को बेतरतीब ढंग से स्वयं भगाने का प्रयास न करें, घातक साबित हो सकता हैं। खेत में सिंचाई के लिए लगाए गए ट्यूबवेल करंट प्रवाहित तार का विशेष ध्यान रखें।


किसी भी तरह की हाथियों की गतिविधियों पर सबसे पहले जिम्मेदार विभाग को अवगत कराएं और अपनी जिम्मेदारी भी निभाएं।इन मायनो में इंसान व वन्यप्राणी दोनों की सुरक्षा बेहद महत्पूर्ण हैं।इस वन्यप्राणी सुरक्षा सप्ताह जागरूकता बाइक रैली में क्षेत्र के वनअधिकारी,कर्मचारी, एलिफेंट ट्रैकर व कुछ जागरूक सज्जन युवा शामिल रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें