होम Chhattisgarh रायगढ़

प्रत्येक अग्रवाल बंधुओं का जन्म समाज सेवा के लिए ही हुआ है-सुनील रामदास

70

रायगढ़/ अग्रोहा सेवा संघ परिक्षेत्र चंन्द्रपुर-डभरा की कार्यकारणी की बैठक गत 26 सितम्बर को सुपा में आयोजित की गयी, इस सामाजिक संस्थान द्वारा हर दो माह में एक बार बैठक आयोजित की जाती है और इस बैठक में संस्थान द्वारा किए गए समाजसेवा के कार्यों की समीक्षा एवं भविष्य में किए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा बनाई जाती है,

समाजसेवी सुनील रामदास भी इस बैठक में शामिल हुए, यहाँ समाज के सभी लोगों ने उनका अभिनंदन किया, बैठक में उन्होंने अपने विचार रखे सुनील रामदास ने अपने उद्बोधन में कहा प्रत्येक अग्रवाल बंधुओं का जन्म समाज सेवा के लिए ही हुआ है,सेवा हेतु समाज द्वारा जब कभी उन्हें याद किया जाएगा, सेवा के तत्पर रहूंगा,


आगे उन्होंने कहा कि अग्र समाज के सामाजिक कार्यों का केन्द्र सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय रहता है, इस समाज द्वारा भारत के हर कोने में मंदिर, प्याऊ, धर्मशाला व चिकित्सालय आदि सेवाएं स्थाई रूप में मिल जाएगी। क्योंकि यह समाज, समाज से कमा कर समाज में पुनः सेवा के रूप में लौटाने का कार्य करता है,

उन्होंने कहा कि अग्रोहा सेवा संघ परिक्षेत्र चंन्द्रपुर-डभरा द्वारा सर्व समाज के हित में कई कार्य किए गए हैं और हमारा उद्देश्य रहता है, कि सर्व समाज के हित में अधिक से अधिक सेवा गतिविधियों को बढ़ाएं, जिससे कि हर समाज के जरूरतमंद व्यक्ति की सार्वजनिक सेवा में हम सहभागी बने,


इसीलिए अग्रवाल बंधुओं को अग्र समाज के संज्ञा से सम्बोधित भी किया जाता है और इस बैठक में किए गए कार्यों के चर्चा के साथ-साथ प्रस्तावित कार्यों पर भी चर्चा हुई, अतः किए गए कार्य के साथ-साथ प्रस्तावित कार्य सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय के भारतीय विचार से प्रेरित हैं,

कार्यों को करने का यही भाव मुक्त कंठ से प्रशंसा योग्य है सक्ति और रायगढ़ जिले के लगभग 50 गांवों के सदस्यों से मिलकर गठित यह संस्था लगभग 32 वर्षों से अंचल में कार्य कर रही है, इस संस्थान द्वारा सर्व समाज की उपयोगिता हेतु अंचल में भिन्न प्रकार के कार्य किए गए हैं, और इस बैठक में भविष्य में किए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा तैयार की गई।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें