रायगढ़/प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थानीय पंजरी प्लाट स्थित ऑडिटोरियम में तीजा पर्व पर भव्य तीज उत्सव का आयोजन श्रीमती सुषमा प्रकाश नायक के मुख्य आतिथ्य एवं महापौर श्रीमती जानकी बाई काटजू की अध्यक्षता व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल शुक्ला के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ।कार्यक्रम में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने आयोजन में शमा बांध दिया,


माताओं,बहनों को किया साड़ी वितरण– गौरतलब हो कि विधायक प्रकाश नायक एवम महापौर श्रीमती जानकी बाई काटजू की पहल पर बीते दो वर्षो से तीजा पर्व पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है,इसी तारतम्य में इस वर्ष भी पंजरी प्लाट के निगम ऑडिटोरियम में तीज उत्सव के कार्यक्रम का आयोजन किया गया,

जहा कार्यक्रम में हजारों की संख्या में माताओं ,बहनों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई,वही इस अवसर पर कार्यक्रम के अतिथियों द्वारा महिलाओ को साड़ी वितरण करते हुए तीज पर्व की शुभकामनाए प्रदान करते हुए उनके खुशहाल जीवन की मंगल कामना की गई,

बताना लाजमी होगा कि इस अवसर पर भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया गया।जिसमे संगीत की मधुर धुन में हर उम्र वर्ग की माताओं,बहनों द्वारा अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया गया।वही उनके द्वारा आयोजन की जमकर सराहना भी की गई,,


इनकी रही उपस्थिति– आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुख्य अतिथि की भूमिका में श्रीमती सुषमा प्रकाश नायक,कार्यक्रम अध्यक्ष महापौर श्रीमती जानकी बाई काटजू,विशिष्ट अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल शुक्ला,विशिष्ट अतिथि शाखा यादव,संगीता गुप्ता,पार्षद विकास ठेठवार,पार्षद रुकमणी साहू,पार्षद रंजना पटेल,पार्षद पुष्पा निरंजन साहू,पार्षद फूलकुमारी भट्ट,बरखा सिंह,पार्षद संजय चौहान,पार्षद बबलू बरेठ,पार्षद रमेश भगत,पार्षद श्यामलाल साहू सहित अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें