होम Chhattisgarh कोरबा

जल्दी जाने के चक्कर में भारी वाहन चालक लगा रहें जाम,जाम की समस्या से लोग परेशान…….

65

कोरबा //कोरबा जिले में कुसमुंडा मार्ग पर जाम की समस्या से आमजन बेहद परेशान हैं,यहाँ भारी वाहन चालकों की मनमानी के चलते और जाम खुलवाने में कई बार तो लोगों में विवाद तक की नौबत तक आ रही है,एक ओर जहाँ बारिश के चलते ओवरब्रिज का काम और फोरलेन सड़क आधा अधूरा – निर्माण कार्य आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है,

वहीं दूसरी ओर खदान जल्दी जाने की होड़ की वजह से ट्रेलर चालकों का मुख्य मार्ग पर ओवर टेक कर कई लाइन बनाना भी की एक बड़ी वजह है, आपको बता दें कि कोरबा की ओर से आने वाली ट्रेलर वाहन कुसमुंडा शिवमन्दिर चौक के पास से कई लाइनों में बंट जाती है,

ऐसे में सामने की ओर इमलीछापर फाटक पार कर अथवा बांकी मोंगरा, गेवरा की ओर से आने वाले भारी वाहन व हल्के वाहन इमली छापर पंहुचते तक आगे बढ़ नही पाते और जाम में फंस जाते है,जिस वजह से अब दुपहिया, चार पहिया वाहन, मालवाहक ऑटो, पिकअप, यात्री बस, स्कूल बस, सेक्युरिटी बस और एंबुलेंस इत्यादि वाहन विकास नगर नगर के व्यस्तम कॉलोनी मार्ग से गुजरने लग रहे हैं,

इमली छापर चौक से थाना चौक, कूचेना मोड से शिवमन्दिर चौक तक 24 घंटे भारी वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है, इस जाम की वजह से आम जनों का जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है, शिवमन्दिर चौक से इमली छापर चौक तक एक समय ऐसा था जब इस मार्ग पार चलने एक मात्र सड़क थी वह भी गढ्ढों से भरी हुई है,

यहाँ एक डामरीकरण सड़क के साथ एक सीसी रोड भी है, परंतु ट्रेलर चालक एक लाइन में चलने के बजाय ओवर टेक कर कई लाइन लगा रहे है,वहीं दूसरी तरफ इस मार्ग को पार्किंग का अड्डा भी बना दिया गया है,24 घंटे भारीवाहन डामर रोड और सीसी रोड के बीच में स्वयं को डिवाइडर बनाकर खड़े रहते हैं,

अगर कोरबा पुलिस और यातायात की टीम कोरबा की ओर से कुसमुंडा आने वाले भारवाहन एक लाइन बना कर चलने के लिए जवान लगा कर निर्देशित करे तो काफी हद तक जाम से राहत मिल सकती है…..

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें