जांजगीर चाम्पा / जांजगीर-चाम्पा जिले के के पंतोरा उपथाना क्षेत्र के देवरी ग़ांव में सनकी पति ने अपनी 3 बेटियों सहित पत्नी की हत्या कर दी है, घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है, पुलिस ने आरोपी देशराज कश्यप को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, फिलहाल हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है, आरोपी से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है, वही घटना की गम्भीरता को देखते हुए जिला एसपी विजय अग्रवाल खुद मौके पर मौजूद थे,

बताया जा रहा है कि देशराज कश्यप का पिछले 10 साल से इलाज चल रहा है वो मानसिक रूप से अस्वस्थ था और बीते 31 जुलाई को भी वह इलाज कराने बिलासपुर गया था,और फिर रात में देशराज ने अपनी पत्नी मोंगरा, 3 बेटी पूजा, भाग्यलक्ष्मी और याचना की फावड़े से मारकर हत्या कर दी, वारदात के बाद आरोपी देशराज फरार हो गया था,

उसने घटना को तब अंजाम दिया जब घर में सभी लोग सोए हुए थे, कल 2 अगस्त को जब घर में कोई चहल-पहल नहीं दिखी तो सरपंच ने पुलिस को सूचना दी, देशराज के घर के बाहर ग्रामीणों का भीड़ उमड़ पड़ा, इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस टीम और डायल 112 को दी, सूचना मिलते ही पुलिस टीम दल बल के साथ मोके पर पहुंची,और घर का अंदर की स्थिति देखकर पुलिस के भी पैरों तले जमीन खिसक गई,

घर के भीतर खून से लथपथ 4 लाश पड़ी थी, घटना का मौका मुआयना के बाद पुलिस ने FSL की टीम बुलाया और जांच शुरू की गई, घर के अंदर पड़े सभी मृतकों के शव का पंचनामा कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, वहीं इस घटना के बाद से आरोपी देवराज कश्यप भी फरार था,

जिसे पुलिस ने बलौदा के बस स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार कर लिया है,ग्रामीणों और मृतक के परिजनों से पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ कि, देवराज की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, और पिछले 10 सालों से उसका बिलासपुर जिले के मनोरोग चिकित्सक के पास इलाज चल रहा था,

पुलिस ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है, और आगे की विवेचना की जा रही है, इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है ! मामले में एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि आरोपी देशराज की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और बीते 10 बरसों से उसका इलाज चल रहा है, आरोपी से पूछताछ की जा रही है. मामले में हत्या का जुर्म दर्ज किया गया है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें