जांजगीर चाम्पा / टोनही कहकर प्रताडित कर मारपीट करने वाले चार आरोपियों को अकलतरा पुलिस ने किया गिरफ्तार,आरोपीयो के विरूद्ध धारा 294, 506, 323, 34 भादवि टोनही प्रताडना अधिनियम की धारा 4,5 के तहत की गई कार्यवाही,
दरअसल पीडिता दिनांक 20.07.2023 को अपने घर के बाहर बैठी थी, उसी समय मोहल्ले का सौरभ सिंह बरगाह घर के सामने आया और पीडिता को मां बहन की गंदी गंदी गालियां देते हुये बोलने लगा कि मेरी बहन छोटी को जादू टोना कर दी हो, उसे पागल बना दी, हो बिमार कर दी हो, कहकर खीचते हुए हाथ मुक्का से मारपीट करते हुए अपने घर के पास तक ले गया,
जहां उसके परिजन शिव सिंह बरगांह, शंकर सिंह बरगाह, त्रिलोक सिंह बरगाह एवम सौरभ सिंह बरगाह चारो मिलकर एक राय होकर तुम टोना जादू करते हो कहकर मारपीट कर चोट पहुचाये है, मामले में पीडिता रिपोर्ट पर आरोपियो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 361/23 294,506,323,34 भादवि टोनही प्रताडना अधिनियम की धारा 4,5 कायम कर विवेचना मे लिया गया,
विवेचना दौरान आरोपीगण सौरभ सिह बरगाह उम्र 21 वर्ष , शिव सिंह बरगाह उम्र 60 वर्ष ,शंकर सिंह बरगाह उम्र 26 वर्ष , त्रिलोक सिंह बरगाह उम्र 30 वर्ष सभी साकिनान पीपरसत्ती थाना अकलतरा के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया,
उक्त कार्यवाही में थाना अकलतरा प्रभारी निरीक्षक श्रीमती सत्यकला रामटेके, उप निरी नरेन्द्र कुमार मिश्रा, सउनि अरूण कुमार सिंह आरक्षक विवेक ठाकुर, विरेश सिंह, शेषनारायण साहू का योगदान रहा।