होम Chhattisgarh रायगढ़

जादू टोना के शक में बुजुर्ग महिला की पीट पीट कर हत्या, अपचारी बालक सहित एक आरोपी गिरफ्तार, पुलिस द्वारा एक अन्य की तलाश जारी……

96

रायगढ़ / जादू टोना के शक में बुजुर्ग महिला की पीट पीट कर हत्या, अपचारी बालक सहित एक आरोपी गिरफ्तार, पुलिस द्वारा एक अन्य की तलाश जारी,दरअसल जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कया के आश्रित ग्राम देवना एक 64 वर्षीय रुकी राठिया के घर पर अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी,जिसके बाद घटना की जानकारी घरघोड़ा पुलिस को दी गई,

हत्या के सूचना को थाना प्रभारी ने अपने वरिष्ठ अधिकारीयों से सांझा किया,घटना को गंभीरता लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशानिर्देश एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शरद चंद्रा ने टीम गठित घटना स्थल ग्राम देवना के लिए रवाना किया गया,

घटना स्थल ग्राम देवना पहुंचकर पुलिस ने ग्रामीणो एवं प्रार्थिया से पूछताछ की ,जिसपर पता चला कि गाव के तीन व्यक्ति के हाथ पैर दर्द, बुखार होने से 2- 3 दिन से मृतिका से लडाई झगडा कर रहे थे, तथा गांव में अपचारी बालक बोल रहा था कि वह भगवती राठिया को जान से मार दूंगा,

और घटना दिन याने 6 जुलाई 2023 को शाम फूल सिंह राठिया के साथ अपचारी बालक जगनंदन राठिया तीनो ने बांस का डण्डा एवं लकडी का डण्डा से सिर एवं शरीर में पीठ- पीठ कर हत्या कर दिये,रिपोर्ट पर मर्ग कायम एवं अपराध कायम कर संदेही फूल सिंह राठिया, अपचारी बालक को पूछताछ हेतु थाना लाया गया है,

जहाँ पूछताछ के दौरान संदेही अपचारी बालक, फूल सिंह राठिया ने 3 लोगो के द्वारा महिला मृतिका भगवती राठिया डंडे से मारकर की हत्या करने का अपराध कबूल किया गया, अपराध स्वीकार करने पर अपचारी बालक व फूल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया एवं अन्य संदेही जगनंदन राठिया घटना के बाद से फरार है फरार संदेही जगनंदन की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें