जशपुर / जिला पंचायत सीईओ अविनाश मिश्र ने किसानों से चर्चा कर शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने किया प्रेरित,चाय पत्ती खेती, नाशपाती एवं स्वामी आत्मानंद सहित अन्य निर्माण कार्यों  का लिया जायजा, जशपुर जिला पंचायत सीईओ श्री संबित मिश्रा ने चाय बागान सारुडीह, मिश्रित फलोद्यान केसरा, छिछली के चाय पौधरोपण, केरेकोना के नाशपाती का  निरीक्षण कर जायजा लिया और किसानों से चर्चा की,

लोगों को अधिक से अधिक शासन की योजनाओं का लाभ लेने प्रेरित किया,छिछली में 90 एकड़ क्षेत्र में पौधरोपण किया जा रहा है, उन्होंने पौधों की सिंचाई की व्यवस्था एवं बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा शेष बचे हुए पौधे को समय अवधि में रोपण करने के निर्देश दिए,

जिला पंचायत सीईओ ने जनपद पंचायत मनोरा, हर्रापाठस्कूल, रीपा सोन क्यारी, स्वामी आत्मानंद स्कूल सन्ना, मिर्च प्रोसेसिंग यूनिट लोरो  व नाशपाती पौध रोपण पंडरापाठ, जनपद पंचायत बगीचा का भी निरीक्षण किया एवं स्वामी आत्मानंद के निर्माण कार्य को समय पर पूर्ण करने आवश्यक सुझाव दिये,मिर्ची के अच्छे उत्पादन को देखकर  सराहना की और किसानों को अधिक से अधिक लाभ अर्जित करने कहा, भ्रमण के समय संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी  उपस्थित रहे…

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें