होम Chhattisgarh मुंगेली

अच्छी खबर:-गर्भवती महिला के लिए देवदूत बन कर आये वर्दीवाले जवान………

144

मुंगेली / जिसका कोई नहीं उसका पुलिस है यारों ये कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी,अक्सर ये देखने को मिलता है कही कोई लावारिस लाश मिले या इन्सान पुलिस अपने जनसरोकार से जुड़े वाकयों में अपनी भूमिका बखूबी निभाती है, ऐसा ही एक मामला मुंगेली जिले में देखने को मिला जहां गर्भवती असहाय महिला के सड़क पर बच्चे को जन्म देने के बाद जब लोग मदद करने या पास जाने से कतराने लगे तब ऐसे में मुंगेली पुलिस के एक की नजर उस पर पड़ी और उस जवान ने महिला को तत्काल अस्पताल पहुचाया इसी बीच गर्भवती महिला ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में अपने दूसरे बच्चे को भी जन्म दे दिया,

मिली जानकारी के अनुसार मुंगेली शहर के पड़ाव चौक में एक दुकान पास एक गर्भवती महिला अचानक प्रसव पीड़ा से गिर गई और वहीं सड़क पर उसने नवजात शिशु को जन्म दिया, इस दौरान वहां मौजूद लोग उसकी मदद करने के बजाय पास जाने से भी कतराते रहे,

परन्तु जैसे ही इस बात की जानकारी मुंगेली पुलिस के जवानों को हुए वे तत्काल मौके पर पहुंचे और लोगों की मदद से उन्होंने मां और नवजात को तत्काल अस्पताल ले गए इस बीच में रास्ते मे ही महिला ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया, जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली महिला खुजहा निवासी दुर्गा यादव बताई जा रही है,

फिलहाल जच्चा और दोनों बच्चे स्वस्थ हैं और मुंगेली जिला अस्पताल में प्रसूता एवं नवजात शिशुओं को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है, जहां आवश्यक स्वास्थ्य सुविधा मुहैय्या कराई गई है,मुंगेली पुलिस के विकास ठाकुर, योगेश यादव और टिकेश्वर ध्रुव की ऐन वक्त पर जिस तरह गर्भवती महिला की गई मदद की है उसकी पुरे जिले में भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है,,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें