कोरबा /कोरबा पुलिस मुख्यालय ने नई पदस्थापना आदेश का इंतजार कर रहे निरीक्षकों की तबादला सूची जारी की है इसमें जिला बल में पदस्थ निरीक्षक राजेश कुमार चंद्रवंशी को सक्ती, निरीक्षक अभय सिंह बैस को बिलासपुर व निरीक्षक आशीष कुमार सिंह को नारायणपुर जिला भेजा गया,
उक्त तीनों निरीक्षकों को एसपी उदय किरण ने कार्यमुक्त कर दिया वहीं उनकी जगह दूसरे अधिकारियों को पदस्थ किया है,इसमें अभय सिंह की जगह बांगो थाना का प्रभार नवपदस्थ निरीक्षक युवराज तिवारी को दिया गया है, वहीं राजेश चंद्रवंशी की जगह करतला थाना का प्रभारी उप निरीक्षक लालन कुमार पटेल को बनाया है, वहीं उपनिरीक्षक नवीन पटेल को चुनाव सेल की जिम्मेदारी दी है,