सारंगढ़/बिलाईगढ़ / जिले के बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र के कुंदरी गांव के पास बसना से इलाहाबाद जा रही बस में अचानक आग लग गई. अफरा-तफरी के बीच यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई। बिलाईगढ थाना प्रभारी विजय चौधरी ने बताया कि यात्री बस बसना से इलाहाबाद जा रही थी. इसी दौरान बस में आग लग गई.

बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं, वहीं बस पूरी तरह जलकर राख हो गई है बस में आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है, बस में लगी आग इतनी भयानक थी कि लोगों को बुझाने का मौका ही नहीं मिला, जिसकी वजह से जलकर पूरी तरह से खाक हो गई,

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिंह ट्रैवल्स की बस महासमुंद के बसना से दोपहर 2 बजे इलाहाबाद जाने के लिए निकली थी। बस में 10 यात्री सवार थे,2 घंटे के बाद करीब 4 बजे जब बस सारंगढ़-बिलाईगढ़ के ग्राम टूंडरी पहुंची थी,इसी बीच यहां शॉर्ट सर्किट से गाड़ी के केबिन में आग लग गई, ड्राइवर ने आनन-फानन में बस को रोका इसके बाद सभी यात्री, ड्राइवर और कंडक्टर बस से बाहर निकाले गए,

इधर बस से सभी यात्री बाहर निकल पाए ही थे कि आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया,बस में आग की बड़ी-बड़ी लपटें दिखाई देने लगीं,सभी यात्री, ड्राइवर और कंडक्टर जलती हुई बस से दूर हो गए लोगों ने बिलाईगढ़ थाना पुलिस को घटना की सूचना दी,

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई है, लेकिन वो समय पर नहीं पहुंची और आग से बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई ,मौके पर बीच सड़क पर बस में आग लगने से यातायात भी बाधित हो गया,

जिसे शाम 6 बजे तक पुलिस ने दोबारा आवागमन शुरू करवाया है ,बस उत्तर प्रदेश के सिंह ट्रैवल्स की है बस के मालिक को घटना की सूचना दे दी गई है, मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें