होम Chhattisgarh बलरामपुर

घर से तैयार होकर निकली युवती की जंगल में मिली लाश हत्या की आशंका,पुलिस ने जल्द ही मामले का खुलासा करने की कही बात–

170

बलरामपुर / बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कुसमी थाना क्षेत्र में युवती की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है,शव का सिर और गर्दन बुरी तरह से कुचला गया है,पुलिस ने संदेह के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लिया है,

मिली जानकारी के अनुसार, सरस्वती कुमारी (20 वर्ष) अपने माता-पिता के साथ अंबिकापुर में रहती थी, कुछ दिन पहले ही वह अपने मामा के यहां भुलसीकला के तेतर टोली गांव में आई थी और 2 जून को जब वह तैयार होकर घर से निकली तो वापस ही नहीं लौटी,

उसके न लौटने से परेशान मामा ने सरस्वती को फोन लगाया लेकिन उसका फोन स्वीच आफ था, जब बहुत ढुंढने पर भी वह नहीं मिली तो उसने उसके माता-पिता को इसकी सूचना दी,इसके बाद गांव के अन्य लोगों के साथ मिलकर लगातार अपनी भांजी की तलाशने में जुट गए,

पुलिस ने जताई प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका- वहीं ग्राम पंचायत अमरपुर के आमादारा पाठ के जंगल के पगडंडीनुमा रास्ते में सरस्वती की लाश मिली,ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया, पुलिस ने आशंका जताई है कि यह मामला प्रेम-प्रसंग और हत्या का है,संदेह के आधार पर 3 युवकों को हिरासत में लिया और पुछताछ कर रही है, पुलिस ने जल्द ही मामले का खुलासा करने की बात कही है,,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें