होम Chhattisgarh रायगढ़

अमरुद के लालच में विधायक घर पहुचा भालू कुएं में गिरा,वन विभाग की लापरवाही से हुई उसकी मौत–

91

रायगढ़ / रायगढ़ जिले के छाल रेंज में अमरूद के लालच में जंगली भालू कुएं में गिर गया जिसके बाद उसकी मौत हो गई है। दरअसल ये पूरी घटना क्षेत्रिय विधायक लालजीत सिंह राठिया के घर के आंगन की है, जहां कुआं है जोकि काफी गहरा है और उसमें पानी भी भरा है ,

बताया जा रहा है कि रात के समय भालू के साथ यह हादसा हो गया जिसके कारण किसी को पता नहीं चला लेकिन जब सुबह इसकी जानकारी हुई तो तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी गई किंतु विभाग की लापरवाही और देर होने की वजह से भालू की मौत हो गई।

इस पूरे मामले में बताया जा रहा है की कुएं से भालू को जीवित निकालने में सफलता भी मिल गई किंतु जल्द उपचार नहीं मिलने के कारण भालू की मौत हो गई है, वहीं वन विभाग की कार्य प्रणाली पर एक बार फिर सवाल उठने लगा है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें