विविध / दुर्घटना कब कहाँ कैसे हो जाये कोई कह नहीं सकता,दरअसल सोशल मीडिया पर आजकल ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सड़क किनारे खड़े एक शख्स का अचानक मौत से सामना होता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क किनारे या यूं कहें कि सड़क से थोड़ा हटकर ही एक शख्स आराम से खड़ा है,
इसी बीच उसकी नजर अपनी ओर आती एक बेकाबू कार पर पड़ती है, ऐसे में वह उससे बचने की कोशिश करता है। और अभी सिर्फ एक ही कदम पीछे हटा था कि तेज रफ्तार कार उसके पास पहुंच जाती है और वहीं एक सीमेंटेड ब्रेकर से टकरा कर रुक जाती है,
वो तो गनीमत रहती है कि शख्स ने समय रहते अपने कदम पीछे खींच लिए थे, वरना कार जितनी तेज उसे टक्कर मारती, उसमें उसकी जान भी जा सकती थी. हालांकि बचने के चक्कर में उसे थोड़ी बहुत चोट तो आई, लेकिन कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ. अब इस हादसे में कार वाले को कितना नुकसान हुआ, इसकी जानकारी नहीं है.