रायगढ़ / हाईवे पर बे-लगाम रफ्तार ने फिर बुझाया तीन घरों का चिराग,चंद घंटों हुए दो हादसों में तीन लोगो की गई जान,दरअसल पहली घटना रायगढ़ ओड़िसा रोड पर सड़क किनारे ठेले पर एगरोल खा रहे प्रफुल यादव व उसके साथी को एक तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया,
तो वही दूसरी घटना में रायगढ़ सारंगढ़ रोड पर कोतवाली से अपनी ड्यूटी समाप्त कर अपने घर जा रहे आरक्षक रूपलाल पटेल को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी,जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुसौर थाना सहित कोतवाली की पुलिस टीम मौके पर पहुची और शव को कब्जे मे लेकर आगे की कार्यवाई में जुट गई,