कोरबा / प्रदेश में सड़क पर बैठे मवेशियों के कारण लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं,जिनमे लोग अकारण ही अपनी जान गवां रहें है,इसी कड़ी में एक बार फिर से कटघोरा थाना क्षेत्र में मवेशियों के कारण हादसा हुआ है जिसमें अस्थि विसर्जन कर लौट रहा परिवार हादसे का शिकार हो गया,इस हादसे में उनकी कार अनियंत्रित होकर नाला में जा गिरी हादसे में कार सवार 6 लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। जिनका उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है,कोरबा के कटघोरा क्षेत्र में जेंजरा नाला के पास सड़क पर बैठे मवेशी को बचाने के चक्कर में हादसा हुआ है,

अस्थि विसर्जन कर एक परिवार कार से घर लौट रहा था,इसी दौरान हादसा हो गया, दुर्घटना के दौरान कार सवार 6 लोग घायल हो गए,जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है, सभी घायलों को उपचार के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उनका उपचार जारी है।

कटघोरा पुलिस के बताये अनुसार जांजगीर निवासी ओमप्रकाश जायसवाल का परिवार जांजगीर-चांपा जिले के रहने वाला है जहां अपनी पत्नी और दो बहन और दामाद के साथ कार में सवार होकर इलाहाबाद अस्थि विसर्जन करने गए हुए थे, वापस लौटते समय या हादसा हुआ है इस हादसे में ओमप्रकाश और कार के चालक की हालत गंभीर है।, जहां दो लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसका उपचार जारी है।,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें