नई दिल्ली /लखीसराय/ बिहार के लखीसराय में छठ घाट से लौट रहे एक परिवार के सदस्यों पर अंधाधुंध फायरिंग की घटना सामने आई है, बेखौफ बदमाशों द्वारा कबैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मोहल्ले में अंधाधुंध फायरिंग की गई, जिसमें एक ही परिवार के 6 लोगों को गोली लगने की सूचना है, इसमें दो सगे भाइयों की मौत हो गई और 4 घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है,

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. गोलीबारी की घटना में घायल परिवार के सभी लोगों को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया जो कि सगे भाई थे, दोनों भाइयों की पत्नियां पिता और बहन घायल हैं,

डीएम अमरेंद्र कुमार एसपी पंकज कुमार एएसपी रौशन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी प्राप्त की, कबैया पुलिस हमलावर की तलाश में जुट गई, मामले में जलखीसराय एसपी पंकज कुमार ने बताया कि एक ही परिवार के 6 लोग छठ घाट से लौट रहै थे,

उनके घर के पास ही उन्हें गोली मारी गयी गोली मारने वाला आरोपी उनका पड़ोसी है, जिसका नाम अशीष चौधरी बताया जा रहा है,लगभग 10 दिन पहले हमलावर का इस परिवार संग विवाद हुआ था,लखीसराय के पुलिस अधीक्षक के मुताबिक मामला एक तरफा प्रेम प्रसंग का है,

पुलिस के मुताबिक, कवैया थाना क्षेत्र शशि भूषण झा के परिवार के लोग छठ पर्व के मौके पर उदीयमान सूर्य का अर्घ्य देकर लौट रहे थे, कि तभी बदमाश ने गोलियों की बौछार कर दी,

उन्होंने बताया कि आशीष चौधरी नाम का युवक अपने ही घर के सामने रहने वाली लड़की से प्यार करता था और उससे शादी करना चाहता था, लेकिन लड़की का परिवार इसका विरोध कर रहा था,इसी से नाराज होकर युवक ने लड़की के परिवार वालों पर गोलीबारी की मृतकों की पहचान चंदन झा एवं राजेंद्र झा के रूप में हुई है, शशिभूषण झा, दुर्गा झा, लवली देवी, प्रीति देवी गोली लगने से जख्मी हैं,

पिछला लेखघरेलू विवाद को लेकर महिला से मारपीट,पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध हत्या का प्रयास का मामला किया दर्ज–
अगला लेखचोरी के चंद घंटे के भीतर चोर तक पहुचीं पुलिस,चोरी किये गए वाशिंग मशीन के साथ चोर गिरफ्तार–

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें