होम Chhattisgarh कोरबा

चोरी के चंद घंटे के भीतर चोर तक पहुचीं पुलिस,चोरी किये गए वाशिंग मशीन के साथ चोर गिरफ्तार–

140

कोरबा / चोरी के चंद घंटे के भीतर चोर तक पहुचीं पुलिस,चोरी किये गए वाशिंग मशीन के साथ चोर अनुज महंत पिता देवदास महंत निवासी श्यामनगर स्याहीमुड़ी थाना दर्री जिला कोरबा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दरअसल प्रार्थिया मनीषा यादव थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत कि दिनांक 18-19.11.23 के दरम्यानी रात में उसके घर के आंगन में रखें लॉयड कंपनी का वाशिंग मशीन कीमती लगभग 14000/- रूपये को कोई अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया है,

जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा तत्काल पतासाजी के निर्देश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रॉबिंसन गुड़िया एवं थाना प्रभारी दर्री चमन सिंहा के मार्गदर्शन में टीम बनाकर आरोपी की पता शादी के लिए लगाया गया,

इसी क्रम में मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि उक्त चोरी अनुज महत एवं उसके साथियो के द्वारा किया गया है, आरोपी अनुज महंत को तलब कर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया, तथा बताया कि वह अपने साथी नान्हू तथा बबलू के साथ मिलकर उक्त चोरी को अंजाम दिया है,

चोरी को स्वीकार करते हुये उक्त चोरी गये वाशिंग मशीन को बरामद कराया है, आरोपी को विधिवत की रफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है, उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी दर्री निरीक्षक चमन सिंहा सउनि ललित जायसवाल आर. सरोज साहू, अशोक चौहान, चंद्रविजय चंद्र की सराहनीय भूमिका रही,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें