होम मध्यप्रदेश

लुहलुहान हालत में सड़कों में भागती रही 12 साल की लड़की…..

227

मध्यप्रदेश /मध्यप्रदेश के उज्जैन से एक शर्मनाक खबर सामने आई है जहाँ एक एक 12 साल की लड़की लुहलुहान लड़की सड़कों में भागती रही, खून से सनी अर्धनग्न लड़की लगभग ढाई घंटे भटकती रही, वह इस बीच लगभग 8 किलोमीटर तक दौड़ती रही,

वो जिससे मिले उससे हाथ जोड़कर बोलती कोई मेरे पीछे पड़ा है, मासूम के साथ दुष्कर्म हुआ है,दरिंदों ने हैवानियत की सारी हदें पर कर दी है,लड़की के प्राइवेट पार्ट से लगातार खून बह रहा है, लड़की दरिंदों से जान बचाकर भागी,और गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जहां उसका इलाज आजी है और उसे ब्लड चढ़ाया जा रहा है. लड़की काफी डरी सहमी है और कुछ बोलने की हालत में नहीं है, पूछताछ में बस इतना बताया कि मां के साथ भी गलत काम हुआ है,वही लड़की प्रयागराज की बताई का रही है,फ़िलहाल पुलिस महाकाल की नगरी उज्जैन में हुए इस पाप के आरोपियों को ढूँढने में जुटी है. जांच टीमें गठित कर दी गई हैं पुलिस द्वारा लड़की के माँ को ढूंढ़ा जा रहा है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें