रायगढ़ / पूरे भारतवर्ष में भारतीय स्टेट बैंक विश्वास का प्रतीक और लोगो की पहली पसंद है।बैंक के अधिकारी कर्मचारियों का भी व्यवहार मिलनसार है।उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा स्थानीय होटल श्रेष्ठा में भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संघ द्वारा आयोजित क्षेत्रीय सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि की भूमिका में कही गई।
वही उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए बताया कि बैंक प्रबंधन अपने दायित्वों के प्रति जागरूक है।या दूसरे शब्दो में कहे तो ग्राहक देवों भव के भाव को भारतीय स्टेट बैंक चरितार्थ करती है।यही कारण है कि न केवल यह बैंक ग्राहकों की पहली पसंद है।वही विधायक प्रकाश नायक द्वारा भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संघ का उनके बीच आने का अवसर प्रदान करने के लिए आभार जताया गया।
विभिन्न समस्याओं और समाधान पर दी गई जानकारी- गौरतलब हो कि होटल श्रेष्ठा में आयोजित भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय सम्मेलन का शुभारंभ कार्यक्रम अतिथियों के हाथो मां सरस्वती के चित्रपट पर दीप प्रज्वलन और वंदना के साथ की गई।वही कार्यक्रम में उपस्थित संघ के पदाधीकारियों द्वारा बैंक अधिकारी,कर्मचारियों के कार्य से जुड़ी समस्याओं पर विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए उन समस्याओं के समाधान से भी अवगत कराया गया।जिनमे प्रमुख रूप से वर्क लाईफ बेलेंस,ट्रांसफर पॉलिसी,मेडिकल चेकअप सहित अन्य कई महत्त्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करते हुए उनका समाधान बताया गया।
इनकी रही उपस्थिति- आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संघ में प्रमुख रूप से सचिन गोखले,अशोक जोशी,राजेश कुमार,दामोदर हेमरव, तपन व्यास,राजेंद्र कुमार साहू,डेविड फ्रांसिस,नवीन कुमार,निरंजन कुमार,संजय कुट्टी,माधव सिंह,कुंदन सिंह,सुशील कुमार,श्रवण मिश्रा,दीपकराम,राजकुमार शर्मा,आनंद कुमार,सहित अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।