होम Chhattisgarh bemetra

अज्ञात कारणों से युवक ने लगाई फांसी,लोगों के यहाँ पूजा पाठ का करता था काम….

109

बेमेतरा से योगेश सिंह राजपूत

बेमेतरा / बेमेतरा जिला के ग्राम बाबा मोहतरा में सागर शुक्ला नामक एक युवक ने अज्ञात कारणों से घर में पंखे पर फांसी का फंदा बनाकर आत्म्हाया कर ली, मामले में लोगो ने बताया कि परिजनों को सागर शुक्ला के फांसी लगाने की जानकारी मिलते ही गांव के एक वेल्डिंग का काम करने वाले युवक की मदद से कमरे के दरवाजे को काटकर दरवाजा खोला और युवक को तड़पता फांसी से लटका देख नीचे उतारे और तत्काल जिला अस्पताल ले कर गए ,

https://youtu.be/D_wG9yo_IwE

जहाँ अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने जाचं कर युवक को मृत घोषित कर दिया,पश्चात परिजनों ने घटना की जानकारी सिटी कोतवाली पुलिस को दी, सूचना पर पहुची पुलिस ने शव का pmकरा शव को परिजनों को सौप दिया,युवक के फांसी लगाने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है,पुलिस विवेचना के बाद ही पता चल पायेगा कि आखिर युवक ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें