होम Chhattisgarh रायगढ़

बड़ी खबर:-शहर में पानी की नियमित आपूर्ति नही होने पर लोगों ने किया चक्का जाम………

111

रायगढ़ /रायगढ़ शहर के कई वार्डों में पीने का पानी की नियमित आपूर्ति नही होने पर लोगों ने किया चक्का जाम, दरअसल पानी की समस्या से जूझ रहे वार्डवासियों ने किया चक्काजाम, अमृत मिशन योजना हुई फेल, नहीं मिल रहा पानी, अमृत मिशन जल प्रदाय योजना के फेल होने व नगर निगम के निकम्मेपन से त्रस्त जूटमिल थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नं 30 के लोगों ने पार्षद के नेतृत्व में शहर के मिनी माता चौक में चक्काजाम कर दिया, 

लोगों ने बताया कि पिछले हफ्ते भर से क्षेत्र में पानी की सप्लाई ठीक से नहीं हो रही है, पीने का पानी तक को लोग तरस गए हैं, हाल के कुछ दिनों पहले भी क्षेत्र के रहवासियों द्वारा निगम कार्यालय में तालाबंदी कर अपना विरोध दर्ज कराया था, महापौर व आयुक्त के आश्वासन के पश्चात उन्होंने अपना धरना समाप्त किया था, लेकिन इतने दिन बीतने के बावजूद आज तलक पानी सप्लाई बहाल नहीं हो सकी है, 

वीओ 01  नगर निगम क्षेत्र में पानी की काफी समस्या है। खासकर वार्ड क्रमांक 30 व उसके आस पास के क्षेत्र में पेयजल की आपूर्ति नही हो पा रही है। कुछ देर के लिए नलों में पानी आ भी रहा है तो मटमैला। यही वजह है कि पानी की समस्या को लेकर वार्डवासियों के साथ भाजपा नेताओं ने जेल रोड में चक्काजाम किया। 

चक्काजाम की जानकारी मिलने पर तहसीलदार के साथ सीएसपी व पुलिस टीम पंहुची और प्रदर्शनकारियों को चक्काजाम न करने की समझाइश दी गयी लेकिन भाजपा नेता अपनी मांग पर अड़े रहे। वही महापौर जानकी काटजू व निगम कमिश्नर सुनील चंद्रवंशी ने मौके पर पंहुचकर दो दिन के भीतर व्यवस्था में सुधार करने व सुबह शाम एक एक घण्टा नियमित पानी सप्लाई करने की बात कही तब कही जा कर चक्काजाम समाप्त हो सका।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें