नई दिल्ली / मेरठ में थाना भावनपुर क्षेत्र के राली चौहान गांव में रात कांवड़ियों का डीजे 11 KV की हाईटेंशन लाइन से टकरा गया,इससे डीजे वाहन में करंट उतर आया जिसमे करंट लगने की वजह से 10 कांवड़िए झुलस गए थे,जिन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुचाया गया,जहाँ अस्पताल में इलाज के दौरान इनमें से 5 की मौत हो गई वहीं 2 की हालत गंभीर बनी हुई है,

मेरठ के डीएम दीपल मीना ने बताया कि ये सभी हरिद्वार से कांवड़ लेकर आए थे, मृतकों के नाम हिमांशु, प्रशांत, महेंद्र,लखमी और मनीष बताए जा रहे हैं हिमांशु और प्रशांत दोनों सगे भाई हैं,तीसरे सगे भाई विशाल की हालत गंभीर है सभी मृतक राली चौहान गांव के ही रहने वाले हैं,

बताया जा रहा है ये हादसा रात 8.30 बजे के आसपास हुआ जब युवक अपने गांव राली चौहान लौट रहे थे,कांवड़ियों के साथ ऊंचा डीजे था, जो गांव के मंदिर के पास हाईटेंशन लाइन से टकरा गया, जिससे इसमें करंट उतर आया जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई,

कुछ लोगों ने घायलों को ट्रॉली से अलग किया,घटना की सूचना मिलते ही डीएम और एसएसपी मौके पर पहुंचे और घायलों को गंगानगर के आईआईएमटी, मेरठ के आनंद अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है,घटना से गुस्साए गांववालों ने जाम लगा दिया,

कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई है सीओ देवेश प्रताप चौहान ने बताया कि युवकों ने जेई से कहा था कि वो कांवड़ लेकर आ रहे हैं,11 केवी की लाइन से बिजली सप्लाई बंद कर दी जाए,जेई ने कहा कि बिजली कट गई है, इसके बाद युवक कांवड़ लेकर आए, लेकिन बिजली कटी नहीं थी और हादसा हो गया,

पिछला लेखकोसीर में होगा जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक–
अगला लेखअरपा नदी में डूबने से तीन लड़कियों की मौत, SDRF की टीम ने निकाला शव,हरेली त्यौहार के दिन गाँव में पसरा मातम…….

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें