नई दिल्ली /अपनी मांगों को लेकर किसान दिल्ली में मोर्चा लगाने निकल पड़े हैं,इस बीच हरियाणा और दिल्ली के बार्डर सील कर दिए गए हैं, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लोगों के काम रुक गए हैं लोग इतने परेशान हैं कि वह अब खुद किसानों के प्रदर्शन को रोकने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं,

दरअसल, बहादुरगढ़ में तमाम इंडस्ट्रिलिस्ट किसानों के प्रदर्शन को रोकने के लिए सड़क पर जुटे हुए नजर आए हैं, इंडस्ट्रिलिस्ट अपने कर्मचारियों के साथ हाथ में तख्तियां लेकर खड़े दिखे, तख्तियों में लिखा गया था- बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज और कर्मचारियों की तरफ से किसान भाइयों से विनती है, कि वह अपने प्रदर्शन के लिए बहादुरगढ़ में इकट्ठा होकर हमारे रोजगार पर लात न मारें. कृपया हमारे परिवार के लिए हमारा रोजगार चलने दें,

बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष प्रवीण गर्ग ने कहा कि, पहले ही कोरोना और पिछले किसान आंदोलन ने इंडस्ट्रीज का बहुत नुकसान किया है,कर्मचारियों को बेरोजगारी का सामना करना पड़ता है. इंडस्ट्रीज में नुकसान होने से हमारे और कर्मचारियों के सामने कई तरह समस्याएँ खड़ी हो जाती हैं,

गर्ग ने कहा कि बहादुरगढ़ में बड़े पैमाने पर इंडस्ट्रीज हैं और यहाँ हजारों कर्मचारी काम करते हैं,दिल्ली-हरियाणा के बीच कर्मचारियों और माल का आवागम रहता है लेकिन किसानों के प्रदर्शन के चलते एक बार फिर से यह सब ठप हो गया है, प्रवीण गर्ग ने कहा कि, किसानों के प्रदर्शन का यहाँ इंडस्ट्रीज पर व्यापक प्रभाव पड़ रहा है,

हम किसानों के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन उनके प्रदर्शन के चलते हमें सीधा नुकसान हो रहा है, किसानों से अपील है कि उन्हें हमारी इंडस्ट्रीज को परेशान नहीं करना चाहिए,गर्ग ने कहा कि पिछले दो दिनों से इंटरनेट बंद है बंद है, जिसके कारण अनिवार्य ई-इनवाइस/ईवे बिलिंग नहीं कर पा रहे हैं,,

पिछला लेखदादी के पास जाने के नाम पर रायगढ़ आ पहुचे बालक को पुलिस की सुरक्षित परिजनों तक पहुचाया……
अगला लेखपारिवारिक कलह के चलते एक पति ने चाकू से पत्नी का सिर धड़ से किया अलग–

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें