सूरजपुर / कंस्ट्रक्शन कंपनी के तीन कर्मचारियों ने मोबाइल चोरी के आरोप में एक आदिवासी युवक को जेसीबी में बांधकर रात भर पिटाई की इधर घटना की जानकारी जब पीड़ित युवक के परिजनों को हुई तो मौके पर पहुंचे और माफी मांग कर युवक को उनके चंगुल से छुड़ाया,जिसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई जिसपर कार्यवाई करते हुए पुलिस ने मामले में तीनों कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है,

मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक कलिंदर सिंह गोंड द्वारा थाना प्रतापपुर में शिकायत दर्ज कराई की वो सरहरी गांव का रहने वाला है, और सोमवार को प्रतापपुर खाद बीज खरीदने गया था, इस दौरान किसी ने उसके खाद-बीज चोरी कर लिए बीज चोरी होने के संबंध में जब उसने लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि चोर बीज खाद से भरा झोला लेकर मायापुर गांव की तरफ गया है,

जिसके बाद कलिंदर सिंह गौंड भी उसी तरफ चला गया रात ज्यादा होने की वजह से सड़क निर्माण में लगे जेसीबी के पास सो गया कुछ देर बाद जेसीबी का ड्राइवर सोनू राठौर, कंस्ट्रक्शन कंपनी के दो कर्मचारी सोनू राम पटेल, कृष्णा पटेल पहुंचे और मोबाइल चोरी की बात कहते हुए मारपीट करने लगे,

तीनों ने कलिंदर सिंह को जेसीबी से बांधा और रात भर पीटते रहे इधर सुबह पीड़ित के परिजनों को पता चलते ही मौके पर पहुंचे और काफी हाथ-पैर जोड़ने के बाद युवक को रस्सी से खोलकर छोड़ा गया,जिसके बाद पीड़ित ने मामले में थाने में शिकायत दर्ज कराई,घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अपराध दर्ज कर तीनों युवकों को पकड़ा गया फिलहाल मामले में पुलिस जांच कर रही है,

पिछला लेखखुद को परियोजना अधिकारी बताकर आवास हितग्राही के अंगुठा लगवाकर ग्रामीणों के खाता से निकल लिए रूपये…….
अगला लेखशराब पीकर वाहन चलाने वाले पर कोर्ट ने लगाया 10,000/- का जुर्माना…..

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें