होम Chhattisgarh रायगढ़

मांड नदी में मिले नाबालिग बालिका की शव का अभी तक नहीं हुआ पहचान- आई लव एन वाई लिखा हुआ येलो कलर का टॉप पहनी है बालिका……….

207


रायगढ़/ रायगढ़ शहर में ग्रामीण थाना कोतरारोड क्षेत्र के मांड नदी में एक नाबालिग बालिका की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने के मामले में पुलिस को अभी तक नदी में बहकर आये मृतदेह की शिनाख्त नहीं होने से विवेचना में दिक्कतें भी आ रही है,

आपको बता दें कि थाना क्षेत्र के ग्राम तारापुर में कल रविवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव से लगे मांड नदी के बरसाती पानी में ऊपरी क्षेत्र से बहकर आने वाली लकडिय़ों को एकत्रित करने गए युवक की नजर झुरमुट के बीच एक ऐसी लाश पर पड़ी जो औंधे मुंह झाड़ियों में दबी हुई थी,

युवक को लगा कि किसी मवेशी की लाश होगी मगर जब उसने झाड़ियों को हटाकर करीब से देखा तो इंसानी लाश दिखी,जिसे देखते ही उसने भागकर तारापुर गाव जाकर लोगों को इसकी जानकारी दी,जिसके बाद मांड नदी में शव को देखने भीड़ लग गई,मामले जानकारी पुलिस को दी गई,

सूचना मिलते ही कोतरा रोड प्रभारी आईपीएस उदित पुष्कर अपने मातहत कर्मचारियों के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे, और झुरमुट में फंसे मृतदेह को बाहर निकलवाया तो वह 10 से 12 साल की नाबालिग की निकली, उक्त बाला पीले रंग की टी-शर्ट और स्लैक्स पहनी थी,

वही अब मामले में वही थाना थाना प्रभारी आईपीएस उदित पुष्कर ने लोगो से अपील की है कि तारापुर के पास मांड नदी में एक 10 से 12 वर्ष की बच्ची का शव मिला है, बच्ची ने कान में सोने की बाली पहनी है, येलो कलर का टॉप पहनी है, एवं मटमैला कलर का जीन्स पहनी है, जिसमें आई लव एन वाई लिखा हुआ है कृपया अपने अपने क्षेत्र में पतासाजी करेंगे किसी प्रकार की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी कोतरा रोड को मोबाइल नंबर 9479178208 पर सूचित करें- धन्यवाद

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें