बलौदा बाजार/भाटापारा -बलौदा बाजार/भाटापारा जिला के हथबंद में हुए एटीएम मशीन में तोड़ फोड़ मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए एटीएम मशीन कर्मी शातिर चोर 24 घंटों में पंहुचा दिया सलाखों के पीछे, दरअसल बलौदा बाजार जिला के हथबंद में हुए एटीएम मशीन में तोड़ फोड़ कर एटीएम में रखे 6,75,000/- लाख रुपए चोरी हो गए थे,

पुलिस द्वारा चोरी की बारीकी से जांच करने और विशेषज्ञों के बयान पर यह बात पता चली कि, इस तरह बिना मशीन को क्षति पहुंचाए, एटीएम मशीन से कैश निकालना, बिना एटीएम पासवर्ड एवं चाबी के बिना संभव नहीं है ,यदि किसी व्यक्ति के पास यदि संबंधित एटीएम का पासवर्ड एवं चाबी दोनों हो तभी वह एटीएम से इस तरह कैश निकाल सकता है, एटीएम में केवल तोड़फोड़ कर ही सारा पैसा निकालना किसी भी स्थिति में संभव नहीं है,

इस बात की जानकारी होते ही पुलिस ने पता किया किएटीएम में कैश लोड करने वाले एजेंसी समृद्धि इंटरप्राइजेस फर्म के द्वारा इंडिया वन प्राइवेट लिमिटेड के एटीएम में कैश लोड का काम किया जाता है,जिसके बाद सायबर सेल और पुलिस टीम द्वारा कैश लोड करने वाले सभी लोगों से बारीकी से पुछताछ करने पर युवराज चंद्राकर व्यक्ति द्वारा बताया कि काफी समय पहले से ही एटीएम का पैसा चुराने की योजना बना रहा था, और मौके की तलाश में था,

जिसमे दिनांक 07.07.2023 को एक्सिस बैंक रायपुर की शाखा से पैसा निकालकर ग्राम हथबंद स्थित इन इंडिया वन प्राइवेट लिमिटेड के एटीएम में कैश लोड करने का काम युवराज चंद्राकर और ऋषभ द्वारा किया गया, इस एटीएम का पासवर्ड एवं चाबी युवराज चंद्राकर के पास था,युवराज चंद्राकर द्वारा अपने पूर्व नियोजित योजना के अनुसार अन्य आरोपी शुभम यादव को पहले से ही एटीएम को ऑपरेट करके उसमें से पैसा कैसे चोरी करना है,

यह सिखाया था साथ ही अपने मोबाइल के माध्यम से एटीएम के अंदर, बाहर, सिक्योरिटी प्रोग्राम एवं महत्वपूर्ण लॉक सिस्टम का फोटो शुभम यादव को दिखा दिया और योजना के अनुसार युवराज चंद्राकर द्वारा एटीएम का पासवर्ड एवं चाबी शुभम यादव को दिया,

शुभम यादव और शुभम महावर द्वारा पासवर्ड एवं चाबी लेकर दिनांक 08.07.2023 की रात्रि ग्राम हथबंद आए एवं रात्रि में पासवर्ड एवं चाबी का इस्तेमाल कर एटीएम में रखे सारा कैश 6,75,000/- लाख रुपए चोरी कर लिए और मामले को तोड़फोड़ एवं चोरी का रूप देने के लिए आरोपियों द्वारा एटीएम के अंदर के पार्ट्स इधर-उधर बिखरा दिए गए एवं पहचान छुपाने एटीएम में लगा कैमरा भी निकाल कर तोड़ फोड़ किया गया,

ताकि कोई उम्हे पहचान ना सके पुलिस ने आरोपियों से 6,66,800/- रुपए बरामद किया गया है, साथ ही घटना में उपयुक्त मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स CG24 K9263 जप्त कर अब आगे की कार्यवाई जारी है….

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें