जांजगीर चाम्पा / जांजगीर चाम्पा जिले के अकलतरा ठान क्षेत्र के अंधियारी पाठ प्राथमिक शाला स्कुल में उस वक्त हड़कंप मच गया,जब यहाँ स्कुल में कार्य कर रहे महिला सफाई कर्मचारी पर पति द्वारा चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गया,
मिली जानकारी के अनुसार ये हमला उस वक्त हुआ जब महिला सफाई कर्मचारी पूर्णिमा देवांगन स्कुल परिसर में अपना काम कर रही थी,उसी दौरान आरोपी पति आया और सफाई कर्मचारी महिला से विवाद करते हुए चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर फरार हो गया,
चाकू के हमले से महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी,जिन्हें उपचार के अकलतरा अस्पातल में भर्ती कराया गया परन्तु उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है, महिला पर चाकू से हमला कर फरार होने वाले आरोपी महिला का दूसरा पति बताए जा रहा है, इधर चाकूबाजी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँचकर लोगों से पूछताछ कर रही है,वहीं मामले की जांच शुरु कर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है,