होम देश /विदेश

ब्यूटी पार्लर की आड़ में सेक्स का काला कारोबार,पुलिस ने चार को किया गिरफ्तर…..

237

लखनऊयूपी के हजरतगंज पुलिस ने जबरन देह व्यापार करवाने वाले एक सेक्स रैकेट का भण्डाफोड़ करते हुए गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है,आरोपियों की पहचान लालबाग खंडारी बाजार निवासी रोहित गुप्ता, अयोध्या रायगंज कालोनी निवासी सुधांशू उर्फ वीरु, गोंडा के सरवान निवासी दीपू द्विवेदी और सीतापुर के संधना उस्मैनगंज निवासी सिद्दू उर्फ सिद्ध प्रकाश के रूप में हुई है,

मामले में हजरतगंज थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश चंद्र मिश्र ने बताया कि पश्चिम बंगाल के कोलकाता की रहने वाली युवती ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई थी, युवती का आरोप था कि वह कुछ दिनों पूर्व ही लखनऊ में ब्यूटीशियन का कोर्स करने आई थी और एक ब्यूटी पार्लर से प्रशिक्षण ले रही थी,

इसी बीच उसकी मुलाकात उक्त चारों आरोपियों से हुई थी और आरोपियों ने उसे अपने जाल में फंसाकर नशे का इंजेक्शन देकर जबरन देह व्यापार करवाया ,वहीथाना प्रभारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद जांच में सभी आरोप सही पाये गये,इसके बाद चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया,

पुलिस जब आरोपियों की गिरफ्तारी करने के लिए पहुंची तो उन्हें पूर्व से ही इसकी भनक लग चुकी थी,इसलिए आरोपियों ने अपने घरों और पार्लर के सीसीटीवी रिकॉर्ड पहले ही डिलीट कर दिये,इसे लेकर आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य मिटाने के आरोप में आईपीसी की धारा 201 के तहत अलग से आपराधिक मुकदमा दर्ज किया गया है,और अब आगे की कार्यवाई जारी है…..

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें