मध्यप्रदेश / मध्यप्रदेश के शहडोल जिले मे एक यात्री बस सड़क हादसे की शिकार हो गई ह, यहाँ बुढ़ार से शहडोल की ओर यात्रियों को ले जा रही तेज रफ़्तार बस अनियंत्रित होकर पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, वहीं इस सड़क दुघर्टना में लगभग दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए, जिनके उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज मे भर्ती कराया है,

मिली जानकारी के मुताबिक यह बस पक्षीराज ट्रेवल्स की थी, बस क्रमांक एम पी 18 पी 6987 जो बुढ़ार से शहडोल की तरफ जा रही थी,यह बस लालपुर के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गयी और सड़क किनारे एक बने कच्चे मकान मे घुस गयी,

गनीमत रही कि उस वक्त मकान मे मौजूद किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई,लेकिन बस मे सवार दर्जनों यात्री घायल हो गए, यदि हम प्रत्यक्ष दर्शियो की मानें तो पक्षीराज ट्रैवल्स कंपनी की बस की स्पीड इतनी अधिक थी कि बस दो बार सड़क पर पलटते हुए घर मे जा घुसी,ग्फ्हतना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी कार्यवाई शरू कर दी है…


पिछला लेखभाजपा नेता सुनील रामदास के हाथों विभिन्न क्षेत्र के प्रतिभाओं का हुआ सम्मान……
अगला लेखजनदर्शन में अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय ने सुनी लोगों की समस्याएं……

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें