बलौदाबाजार-भाटापारा/बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में बरसाती पानी से उफान मारते शिवनाथ नदी के सेमरिया घाट में एक युवक ने खुदकुशी करने के लिए पानी में छलांग लगा दी,युवक ने महिला घाट में नहाने आये युवतियों से कहा था कि वह मरने आया है,युवक की पहचान रायगढ़ जिले के खरसिया निवासी पशु आहार व्यापारी  आजाद अग्रवाल पिता स्व. रामूलाल अग्रवाल के रूप में हुई है, नदी घाट पर मिले कपड़े मोबाइल फोन और आधार कार्ड से लापता कारोबारी की पहचान हुई,

मिली जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार.भाटापारा जिले से 10 किलोमीटर दूर बरसाती पानी से उफान मारते शिवनाथ नदी सेमरिया घाट में पहुंचा और अपने कपड़े, मोबाइल फोन और अन्य सामानों को किनारे उतारने लगा,जिसे देख घाट पर नहा रही महिलाओं ने लेडिस घाट में आने पर आपत्ति जताई तो आजाद मायूस होकर कहने लगा कि वह जीना नहीं चाहता और यहाँ मरने आया है, जिसपर वहां नहा रही महिलाओं ने युवक को समझाईश दी, तो वह किनारे घाट में कुछ देर बैठा रहा, फिर अचानक नदी में छलांग लगा दी,

जिसे देख वहां नहा रही महिलाओं ने चीख पुकार मचा दी जिसे सुन तेज बहाव में कूदे युवक को बचाने दो युवक नदी में कूदे भी मगर वह नहीं मिला,जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई,घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहचे पुलिस ने घाट पर पड़े कपड़ों की तलाशी ली तो कपड़े के पास बरामद मोबाइल फोन और आधार कार्ड से युवक की पहचान रायगढ़ जिले के गंज बाजार खरसिया में रहने वाला आजाद अग्रवाल पिता स्व. रामूलाल अग्रवाल ( 35 वर्ष) पशु आहार व्यापारी के रूप में हुई, फ़िलहाल पुलिस व गोताखोरों की टीम युवक की तलाश में जुटी हुई है…..

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें