अंबिकापुर /सरगुजा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां एक शख्स अपने आप को नाम राहुल सिंह बता कर युवती को झांसा दे रहा था,दरअसल युवती को गुजरात में नौकरी दिलाने का वादा कर आरोपी अंबिकापुर जिला कोर्ट में उसके साथ मैरिज सर्टिफिकेट बनवा रहा था, इसी दौरान युवती ने देखा कि खुद को राहुल सिंह बताने वाले शख्स का नाम सर्टिफिकेट पर नूर आलम लिखा जा रहा है,इसके बाद युवती ने हंगामा खड़ा कर दिया,
मिली जानकारी के अनुसार कोंडागांव निवासी युवती ने बताया कि कुछ दिन पहले उसी की गांव की एक लड़की शर्मीली नेताम ने उसका परिचय रामानुजगंज निवासी राहुल सिंह से कराया था,आरोप है कि राहुल सिंह नाम के इस शख्स ने युवती को गुजरात के अहमदाबाद में नौकरी दिलाने की बात कही और कहा कि अगर वह मैरेज सर्टिफिकेट बनवा ले तो गुजरात में अच्छा घर और नौकरी मिलने में आसानी होगी,
इसके बाद दोनों अंबिकापुर जिला कोर्ट मैरेज सर्टिफिकेट बनवाने पहुंचे, कोर्ट में मैरेज सर्टिफिकेट बनवाने के दौरान युवती ने देखा कि खुद को राहुल सिंह बताने वाले शख्स का असली नाम नूर आलम है,इसके बाद युवती ने कोर्ट में हंगामा शुरू कर दिया,
जैसे ही यह बात हिन्दू संगठनों को पता चली वैसे ही कई लोग मौके पर जुट गए और आरोपी नूर आलम की जमकर पिटाई शुरू कर दी, इस दौरान यह भी पता चला कि 41 वर्षीय नूर आलम पहले से शादीशुदा है और उसके 4 बच्चे भी हैं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह आरोपी को लोगों की चंगुल से छुड़ा कर गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ ह्यूमन ट्रैफिकिंग का केस दर्ज किया, वहीं, मामले में युवती को आरोपी से मिलवाने वाली शर्मीली को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है।