रायपुर / राजधानी रायपुर के उरला थाना क्षेत्र में दो मासूम बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई है,आपको बता दें दोनों बच्चों सगे भाई है, पुलिस ने तालाब से दोनों क बच्चों के शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया दिया जाएगा फ़िलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है,

मिली जानकारी के अनुसार थाना उरला क्षेत्र के न्यू राजेंद्र नगर में रहने वाले दो बच्चे आयुष सिंह यादव और आदर्श यादव जिनकी उम्र 6 वर्ष एवं 4 वर्ष है जिनकी मां घर पर बर्तन धो रही थी, इसी दौरान दोनों बच्चे घर पर बिना बताए खेलने के लिए बाहर निकल गए,

वहीं काफी देर होने के बाद भी वे घर वापस नहीं लौटे जिसके बाद बच्चों के स्वजनों ने आस-पास में तलाश की इसके बाद भी बच्चों का पता नहीं चल सका था,इसी बीच परिजनों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस बच्चों की तलाश में जुटी हुई थी,

तलाश में जुटी पुलिस ने बच्चों के लापता होने की सूचना मिली थी, कि आज दिनांक 8 जून को सुबह 8:00 बजे के बीच घर से बिना बताए कहीं चले गए हैं सूचना के बाद पुलिस ने जांच शुरू की,तलाश के दौरान पुलिस को घर से सौ मीटर दूर तालाब में दो बच्चों के शव मिले,

जिनकी पहचान आयुष और आदर्श के रूप में परिजनों ने की पुलिस ने तालाब से शव को बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं मृत बच्चों के स्वजनों के घर पर गम का माहौल है,इधर शव मिलने के बाद पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया और थाना प्रभारी बृजेश कुशवाहा ने मासूम का शव गोद में लेकर अस्पताल के लिए रवाना किया,फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें