होम Chhattisgarh बिलासपुर

नकली iodex, eno,all out, black hit का व्यापारी कमलेश मखीजा गिरफ्तार,बिलासपुर पुलिस ने की कार्रवाई………..

104

बिलासपुर/ बिलासपुर पुलिस ने रेड कर कार्रवाई iodex, eno,all out, black hit का नकली सामान बेचने के आरोप में व्यापार विहार स्थित नरेश ट्रेडिंग के मालिक कमलेश मखीजा को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने आरोपी के पास से नकली ईनो 3000 पैकेट, ब्लैक हिट 100 आयोडेक्स 150, ऑल आउट 500 जब्त किए है, जिसकी कुल कीमत 1.60 लाख रूपए बताई जा रही है, आरोपी कमलेश मखीजा पिता भाखचंद माखीजा उम्र 42 वर्ष निवासी सिंधी कॉलोनी बिलासपुर में रहता है,

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह (भा.पु.से) के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार पटेल (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में ACCU बिलासपुर प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र वैष्णव के नेतृत्व में व्यापार विहार स्थित नरेश ट्रेडिंग सेंटर में डुप्लीकेट सामान के विरुद्ध सफल रेड कार्रवाई की गई,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें