रायगढ़ / रायगढ़ जिले में सड़क हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है,हर रोज किसी जान सड़क हादसे में जा रही है, इसी कड़ी में एक बार फिर सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर के पीछे एक बाइक सवार युवक टकराकर काल के गाल में समा गया, घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है,
मिल रही जानकारी के अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम रायकेरा निवासी रामेश्वर चौहान पिता दया चौहान अपनी पत्नी से मिलने चीतापाली गांव गया था,वहां से वापस गांव आने के बजाय रामेश्वर चौहान अपने रिश्तेदार के यहां बैहामुड़ा गांव में रुक गया था और फिर आज सुबह होने पर अपनी बाइक से ड्यूटी करने एनटीपीसी जाने के लिए निकला था,
तेज गति से बाइक चला रहा रामेश्वर जब काजू बाड़ी बाईपास कोयला साइडिंग के पास पहुँचा ही था कि अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी डम्फर के पीछे जा टकराया, इस हादसे में खून से लथपथ रामेश्वर चौहान जमीन पर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई, हादसे की खबर लगते ही परिजन मौके पर पहुचे और मामले की सूचना पुलिस को दी,